logo

बंथला फ्लाईओवर पर शौचालय और ऑटो स्टैंड की मांग, ऑटो चालकों ने उठाई आवाज

गाजियाबाद: ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष श्री अमरेश झा, जिन्हें स्थानीय लोग मोदी जी के नाम से भी जानते हैं, ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान ऑटो चालकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस मौके पर उनके सहयोगी भी मौजूद रहे।अमरेश झा ने कहा कि गाजियाबाद के ऑटो चालकों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि बंथला फ्लाईओवर के आसपास शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण लोगों को खुले में शौच करने की मजबूरी झेलनी पड़ती है।उन्होंने यह भी कहा कि बंथला फ्लाईओवर पर ऑटो स्टैंड न होने से वहां लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इस क्षेत्र से गुजरने वाले यात्री बागपत जिले की ओर भी प्रभावित होते हैं।अंत में झा ने बताया कि 10 तारीख को गाजियाबाद के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली सभा में शौचालय निर्माण और ऑटो स्टैंड की स्थापना को लेकर प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

11
1470 views