logo

नगला गोपाल की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेश महामंत्री यशपाल सोलंकी के नेतृत्व में जन सुनवाई केन्द्र में नगला गोपाल की निम्न समस्याओं को लेकर आकाश शर्मा के साथ मिलकर ज्ञापन दिया जिसमें यशपाल सोलंकी ने बताया कि नगला गोपाल की लगभग समस्त सडक टूट चुकी है जिसमें मुख्य रूप से हरी सिंह के मकान के पीछे से प्रह्लाद सिंह के प्लॉट तक रास्ता कच्चा है वीरी सिंह के मकान से लेकर अतर सिंह उर्फ अतरी के नोहर तक और बदना के मकान से मंदिर के रास्ते होकर सडक तक का रास्ता खराब है उसे सही कराने की कृपा करें गांव नगला गोपाल में दो तालाब हैं जिनकी चारों तरफ से बाउंड्री कराने की कृपा करें तालाब के चारों तरफ पेड लगवाने की कृपा करें केवलादेव घना से नौंह तक जो नहर है उसे खुदाई करके पक्का कराने की कृपा करें बछामदी से प्राइमरी विद्यालय तक सडक को ऊंचा कराकर बनवाने की कृपा करें नगला गोपाल में सीएचसी या पीएचसी खुलवाने की कृपा करें कच्चा बाग से अछनेरा रोड तक रास्ता खराब है उसे बनवाने की कृपा करें घर-घर चंबल कनेक्शन करवाने की कृपा करे जिससे पानी की समस्या समाप्त हो सके नगला गोपाल मोड पर गेट बनवाने की कृपा करें महाराजा सूरजमल के नाम से बोर्ड लगवाने की कृपा करें

11
619 views