logo

वीरपुर प्रखंड में 69.76 प्रतिशत मतदान, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव

वीरपुर प्रखंड में 69.76 प्रतिशत मतदान, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव

फोटो
वीरपुर /बेगूसराय/संवाददाता। मीडिया प्रभारी गौतम कुमार झा /गुरुवार को वीरपुर प्रखंड के कुल 79 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रखंड में 69.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल 68 हजार 918 मतदाताओं में से 48 हजार 081 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पुरुष मतदाता 23,622 जबकि महिला मतदाता 24,459 रहीं।सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। नौला पंचायत के बूथ संख्या 6 पर करीब एक घंटे और बूथ संख्या 5 पर आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं में नाराजगी देखी गई, हालांकि ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी को ठीक करने के बाद मतदान सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया।मतदान के दौरान प्रखंड के विभिन्न बूथों का बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर, अंचलाधिकारी भाई विरेन्द्र, हेल्थ मैनेजर भवेश वर्मा सहित कई मजिस्ट्रेटों ने निरीक्षण किया। इस दौरान बूथों के पास अनावश्यक भीड़ को हटाया गया और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहा।महिला मतदाताओं की लम्बी कतारें नौला, भवानंदपुर, वीरपुर, गेनहरपुर और जगदर पंचायत के मतदान केंद्रों पर देखी गईं। पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं में भी उत्साह चरम पर रहा। सुबह 11 बजे तक लगभग 33.29 प्रतिशत मतदान, दोपहर तीन बजे तक 63.17 प्रतिश
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वीरपुर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, पिकेट प्रभारी अकरम खान समेत सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे।

4
117 views