logo

जनपद संभल में नकली पुलिस बर्दी धारी गिरफ्तार

संभल में पुलिस की वर्दी पहने युवक बोला-5 हजार दो, वरना एनकाउंटर कर दूंगाः संभल में कारोबारी घबराया, फिर दबोचकर पुलिसवालों के हवाले किया, संभल में पुलिस ने हाईस्कूल फेल फर्जी सिपाही को वर्दी में गिरफ्तार किया। उसने कबाड़ी व्यापारी को उसकी दुकान में जाकर धमकाया। उससे कहा- 5000 रुपए दो, वरना एनकाउंटर कर दूंगा। व्यापारी पहले घबराया। इसके बाद उसे युवक के हाव-भाव और भाषा को लेकर शक हुआ व्यापारी ने उसे उलझाकर रखा। इसके बाद अपने साथियों को बुलाकर उसे पकड़ा और थाने लेकर गए।वहां पूछताछ में पता चला कि वह सिपाही नहीं है। लोगों से वसूली के लिए वर्दी पहनता है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। मामला संभल कोतवाली क्षेत्र का है।

32
1134 views