logo

वाचिंत उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी परिषद की संयुक्त बैठक आयोजित

राज्य निर्माण सक्रिय आन्दोलनकारी समिति उधमसिंहनगर, उत्तराखंड व वाचिंत उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी परिषद की संयुक्त बैठक की दिनांक 05-11-2025दिन बुधवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 07-11-22दिन शुक्रवार सेधरना प्रर्दशन शुरू कर खटीमा की तर्ज पर चिन्हित करके सम्मान पत्र प्रदान किये की मांग शासन प्रशासन से की जायेगी अगर शासन प्रशासन स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही या सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जाता है तो कार्यक्रम को लंबे संघर्ष की और अग्रसर करने की रणनीति पर विचार किया जायेगा ।
बैठक में उपस्थित सभी राज्य निर्माण आंदोलकारी अधिवक्ता साथियों ने सभा को पूर्ण विश्वास दिलाया कि इस संघर्ष में शासन प्रशासन द्वारा किसी भी आन्दोलनकारी साथियों का उत्पीडन किया जाता है तो उनकी समर्थन में समस्त न्यायिक सुझाव व प्रकिया पूर्णता निशुल्क उपलब्ध करायेंगे।
राज्य निर्माण सक्रिय आन्दोलनकारी समिति सभी राज्य निर्माण सक्रिय आन्दोलनकारी अधिवक्ताओं के इस निर्णय और घोषणा का हार्दिक स्वागत व धन्यवाद करती है ।
दिनांक 07-11-22दिन शुक्रवार का धरना प्रदर्शन का समय दोपहर 12से होना सुनिश्चित हुआ है ।

24
1415 views