वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य आयोजन, सामूहिक गायन में उमड़ी जनता
राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मेदिनीनगर के पुलिस लाइन ग्राउंड में भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर जिले के अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम में आई.जी. शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, एनडीसी नीरज कुमार, तथा डीईओ सौरभ प्रकाश सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया और सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया। पूरे मैदान में देशभक्ति की भावना गूंज उठी।
इसी कड़ी में जिले के विभिन्न प्रखंडों, स्कूलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन आयोजित किया गया। स्थानीय बीडीओ, विद्यालयों के शिक्षक-छात्र, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रगीत के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।