
बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
संवाददाता देव ठाकुर
बिल्सी | नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक भव्य विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से हुआ। जैसे ही विद्यालय परिसर में “वंदे मातरम्” की स्वर लहरियाँ गूँजीं, वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। इसके पश्चात शिक्षकों ने विद्यार्थियों को राष्ट्रगीत के इतिहास, रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, तथा इसके भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यार्थियों ने अत्यंत रुचि और गर्व के साथ राष्ट्रगीत के महत्व को समझा। विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति असीम प्रेम, निष्ठा और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि 7 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक विद्यालय में “देशभक्ति सप्ताह” के रूप में विशेष उत्सव मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन देशप्रेम से संबंधित विविध प्रतियोगिताएँ और गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जैसे- देशभक्ति गीत, निबंध लेखन, वाद-विवाद, भाषण एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आदि तथा बच्चों को संदेश दिया कि वे इस अवसर को देश के गौरवशाली इतिहास को जानने और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का माध्यम बनें | इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा | संवाद