logo

केशव चोपड़ा ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की मुलाकात

केशव चोपड़ा ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की मुलाकात

सम्वेदना सोसायटी के चेयरमैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता केशव चोपड़ा ने आज राजभवन जम्मू में जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर संघ territory में सामाजिक उत्थान, स्वास्थ्य जागरूकता तथा सांस्कृतिक संरक्षण के लिए सम्वेदना सोसायटी द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रयासों पर विस्तार से चर्चा हुई।

वार्ता के दौरान केशव चोपड़ा ने उपराज्यपाल महोदय को सोसायटी की जनसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता से अवगत कराते हुए प्रमुख उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सम्वेदना सोसायटी ने अब तक 100 निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों का सफल आयोजन किया है तथा आयुष्मान भारत, पीएमईजीपी, एबीएचए, राशन कार्ड, आधार पंजीकरण सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों के घर-घर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही, अधिक से अधिक प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं को जोड़ने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने माननीय उपराज्यपाल को वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले “डुग्गर दे रत्तन अवॉर्ड्स” के बारे में भी जानकारी दी, जो डोगरी भाषा एवं स्थानीय विरासत को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण पहल है।

बैठक का मुख्य विषय सम्वेदना क्लब द्वारा आयोजित होने वाला “एंटी-ड्रग क्रिकेट टूर्नामेंट – जम्मू वेटरन लीग” रहा, जो 18 नवंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक एम.ए. स्टेडियम जम्मू में आयोजित किया जाएगा। चोपड़ा ने बताया कि यह लीग युवाओं को खेल के माध्यम से सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने तथा नशामुक्त, सक्रिय एवं स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की गई है।

केशव चोपड़ा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा सिविल प्रशासन द्वारा नशे की रोकथाम के लिए किए जा रहे सशक्त प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सम्वेदना सोसायटी सरकार के नशामुक्त जम्मू-कश्मीर के मिशन को पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सम्वेदना सोसायटी के सामाजिक, स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए किए जा रहे अथक सेवा-कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

4
7426 views