logo

सीतापुर में जिला अधिकारी का कड़ा सासन

#Sitapur
जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर ने मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण!

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रखर श्रीवास्तव के अनुपस्थित होने पर एक दिन का काटा वेतन

कार्यों में लापरवाही मिलनें पर ब्लॉक एकाउंट्स मैनेजर (बीएएम) बालक राम, फार्मासिस्ट रवी यादव, स्टॉफ नर्स सीता के विरूद्ध डीएचएस में प्रस्ताव लाते हुये 15 दिन का काटा वेतन

मरीजों को आपूर्ति किये जा रहे भोजन एवं नाश्ते की गुणवत्ता व मात्रा मानकों के अनुरूप न मिलनें पर कार्यरत सखी स्वयं सहायता समूह का टेण्डर किया रद्द

बीपीएम, बीसीपीएम एवं बैम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने आक्सीजन प्लांट तत्काल ठीक कराते हुये संचालित कराये जाने के दिए निर्देश

फैमिली प्लानिंग हेतु समुचित काउंसलिंग व्यवस्था किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश कुमार रहे मौजूद!

DM Sitapur

19
860 views