logo

पैमाइश के नाम पर '10 लाख की ठगी'! कानूनगो पर 7.5 लाख रिश्वत लेने का आरोप, जनसुनवाई में DM ने एसडीएम को दिए जांच के आदेश एत्मादपुर, आगरा।

AIMA MEDIA के पत्रकार द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील एत्मादपुर में राजस्व निरीक्षक श्री जयप्रकाश पर भूमि विवाद (धारा 24) में ₹10 लाख की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ताओं (राघवेंद्र सिंह और सचिन चौहान) ने जिलाधिकारी (DM) को शिकायत की है कि फोन पर लेनदेन की बात होने के बाद, कानूनगो ने उन पर दबाव बनाने के लिए उनके निजी आवास पर अवैध रूप से लेनदेन हेतु आकर मुलाकात की।
पीड़ितों ने बताया कि कर्ज लेकर उन्होंने कानूनगो को ₹7.5 लाख का भुगतान कर दिया, लेकिन अधिकारी ने विपक्षी से मिलकर एक झूठी और पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल कर दी। पीड़ितों के पास कानूनगो के आवास पर आने का वीडियो साक्ष्य भी मौजूद है।
जिलाधिकारी ने पीड़ितों की मजबूरी का फायदा उठाने और पद के दुरुपयोग के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) एत्मादपुर को तत्काल उच्च स्तरीय जांच कर कानूनगो के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

13
599 views