logo

AIMA MEDIA: एक्सक्लूसिव नगला आशा स्थित शिवांग कोल्ड स्टोरेज एवं टीकाराम कोल्ड स्टोरेज पर DM सख्त: गंदगी प्लास्टिक शिकायत पर प्रदूषणविभाग को तत्कालजॉच


क्षेत्रीय निवासी गण (गढ़ मौजा पोइया, पंचायत पोइया) की शिकायत पर जिलाधिकारी (DM) ने कड़ा रुख अपनाया है। नगला आशा, मौजा पोइया, तहसील एत्मादपुर में स्थित शिवांग शीत गृह प्रा. लि. एवं टीकाराम कोल्ड स्टोरेज द्वारा गंदगी व सड़े आलू अपशिष्ट पदार्थों कोफेंक प्रदूषण फैलाने की वर्षों पुरानी शिकायत पर DM सख्त हुए हैं।
मुख्य सचिव स्तर से किसी भी प्रतिष्ठान द्वारा सड़े-गले एवं अपशिष्ट पदार्थ का निस्तारण खुले में न करने के स्पष्ट आदेशों के बावजूद कोल्ड स्टोरेज मालिक सुधार में नहीं हैं। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा की गई जांच में भी गंदगी की पुष्टि हुई है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि कोल्ड स्टोरेज के दबंग मैनेजर माधवेंद्र सिंह उर्फ पालाराम ने शिकायत वापस न लेने पर शिकायतकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी है।
DM ने इन गंभीर उल्लंघनों और आरोपों के बाद, स्थायी कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय अधिकारी (RO), प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को तत्काल संयुक्त जांच के निर्देश दिए हैं।

21
798 views