logo

Jamshedpur : NEXUS 2025 – हिल टॉप विद्यालय में मनाया गया तकनीकी उत्सव |

Jamshedpur : हिल टॉप विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर विद्यालय परिसर में “NEXUS 2025” नामक कंप्यूटर इवेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी ज्ञान, रचनात्मकता और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था।

इस प्रतियोगिता में 13 विद्यालयों के 109 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रमुख इवेंट रहे —
BUCCANEER’S QUEST, KRANKEN TANK, SCRATCH, WEB WOVEN और PIRATE’S PIXEL
प्रतियोगिताओं के परिणामों के अनुसार DAYANAND PUBLIC SCHOOL ने ओवरऑल विजेता तथा SHIKSHA NIKETAN ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, प्राचार्या उमा तिवारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

कंप्यूटर विभाग के कुशल संचालन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बना।

7
182 views