logo

न्यू पलासिया रेहवासियों द्वारा प्रेरित शिकायत एबं न्यूज़ इंदौर

शिकायत पत्र
--------------

माननीय प्रधानमंत्री
श्री नरेंद्र मोदी जी
भारत

विषय: इंदौर एम.आर.-9 लिंक रोड से न्यू पलासिया तक नगर निगम द्वारा पंजीकृत मकानों को तोड़े जाने, बिना मुआवज़े के सड़क विस्तार कार्य एवं नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार के संबंध में।

मान्यवर,
सादर निवेदन है कि हम इंदौर शहर के न्यू पलासिया क्षेत्र के निवासी हैं। हाल ही में नगर निगम इंदौर द्वारा एम.आर.-9 लिंक रोड विस्तार कार्य के अंतर्गत हमारे विधिवत पंजीकृत एवं कर अदा करने वाले मकानों को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।

यह कार्यवाही मास्टर प्लान के नाम पर की जा रही है जिसमे मेयर श्री पुष्य मित्र भार्गव जी द्वारा आश्वासन देने के बाद भी तुरंत 2 दिनों में नोटिस थमाया गया रेहवासियो को एवं जिसमे अब तक किसी भी प्रभावित निवासी को कोई मुआवज़ा या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई है। इसके अतिरिक्त निगम के अधिकारी व कर्मचारी वृद्धजनों, महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं, जिससे नागरिकों में अत्यधिक भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है।

हमारा निवेदन है कि —

1. नगर निगम इंदौर द्वारा चलाए जा रहे इस मनमाने तोड़फोड़ अभियान को तत्काल रोका जाए।


2. प्रभावित नागरिकों को उनके रजिस्टर्ड घरों के मूल्य अनुसार उचित मुआवज़ा या वैकल्पिक भूमि/आवास प्रदान किया जाए।


3. महिलाओं और बुजुर्गों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।


4. इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय टीम या राज्य स्तरीय समिति गठित की जाए।



हम प्रधानमंत्री जी से निवेदन करते हैं कि नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए न्यायोचित हस्तक्षेप करें और नगर निगम को मनमानी करने से रोकें।

0
13 views