logo

मंदिर पूर्ण होने के बाद शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

शिवम ठाकुर
बहजोई/सम्भल 8 नवंबर 2025 को जनपद के ग्राम नगलिया बल्लू में मंदिर का निर्माण समस्त ग्राम वासियों के आर्थिक सहयोग से कराया गया है। मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद अब प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित कवित आचार्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन गांव के ही ओमपाल सिंह ठाकुर,विनेश राघव,जयवीर सिंह राघव, पप्पू कठेरिया,बृजेश दिवाकर,आदि ने किया।
पहले दिन गणेश मात्रिका पूजन के साथ हनुमान जी की मूर्ति का विधिवत अन्नाधिवास कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शनिवार को हवन व यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। 10 नवंबर को हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि संपन्न होगी। इससे पहले शंकर भगवान ,माता पार्वती,गणेश भगवान,भगवान कार्तिकेय,और नंदी की मूर्ति को नगर भ्रमण करवाया जाएगा, जिसमें महिलाएं भव्य कलश यात्रा निकालेंगी। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देंगे। साथ ही भक्ति गीतों की प्रस्तुति और मंदिर में विशेष झांकी सजाई जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह नया मंदिर क्षेत्र के लिए धार्मिक और सामाजिक केंद्र के रूप में उभरेगा। बच्चों और युवाओं ने भी व्यवस्थाओं में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर शिवम ठाकुर पत्रकार ,प्रद्युम्न ठाकुर,गौरव राघव,विष्णु राघव,किशन ठाकुर,कपिल राघव,सचिन कठेरिया,मोहित ठाकुर सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। गांव के सभी सदस्यों ने पूजा-अर्चना एवं भोग प्रसाद वितरण में सहयोग किया।

16
195 views