logo

पैसे न देने पर वृद्ध दादी की नाती ने की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

पैसे न देने पर वृद्ध दादी की नाती ने की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
घटनास्थल पर पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में आगे की कार्रवाही जारी
सिंग्रामपुर/// जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर पुलिस चौकी के ग्राम धनेटा में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला रातरानी उम्र 60 वर्ष पति रघुवर गोंड के साथ खेत में मकान बनाकर निवास कर रही थी शनिवार की सुबह घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी तभी मृतिका का नाती हर प्रसाद उम्र 23 वर्ष पिता विनोद गौड़ ने दादी से खर्च के लिए 100 रूपये मांगे दादी ने पैसे देने से मना कर दिया जिससे आक्रोश में आकर नाती ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया रातरानी की मौके पर ही मौत हो गई मृतिका के बड़े पुत्र द्वारा सिंग्रामपुर पुलिस चौकी मे पुहंच कर सूचना दी गई ,
पुलिस घटनास्थल पहुंच कर आरोपी को हिरासत मैं लेकर आगे की जांच में जुटी।

जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि सुबह बलवंत सिंह ने पुलिस चौकी सिंग्रामपुर में आकर सूचना दी कि उनके भतीजे ने दादी को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है तुरंत हमारी टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी को हिरासत में लिया गया है खर्च के लिए 100 रूपये न देने पर नाती ने दादी की हत्या कर दी एफएलएस की टीम मौके पर पहुंच रही है इसके बाद पीएम के लिए जबेरा अस्पताल पहुंचाया जाएगा
कार्यवाही में जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी गणेश दुबे , प्रधान आरक्षक रणधीर सिंह सतीश एवं अन्य पुलिस बल कि मौजूदगी रही।

107
1798 views