भाकरी वाला में विधायक मद से स्वीकृत आधुनिक लाइब्रेरी निर्माण कार्य शुभ मुहूर्त में शुरू
रायपुर मारवाड़ - ग्राम पंचायत भाकरी वाला में विधायक मद से स्वीकृत आधुनिक लाइब्रेरी के निर्माण कार्य की गुरुवार को शुभ मुहूर्त में शुरुआत की गई। कार्यक्रम में पंचायत प्रशासक अमरा राम मौजूद रहे।
प्रशासक अमरा राम ने बताया कि आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए विधायक भीम राज भाटी ने 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस लाइब्रेरी से आमजन तथा विद्यार्थी नि:शुल्क अध्ययन सामग्री व सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में दाऊ लाल व श्रवण राम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सोहन लाल, गुणपाल, काना राम विश्नोई, गिरधारी राम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।