हजारीबाग (झारखंड)के सदर बलौक के C.O औफीस मे जमीन मोटेशन के नाम पर मची है लुट।
झारखंड के हजारीबाग जीले के सदर बलौक मे ईन दिनो मोटेशन और lpc के नाम पर करमचारी ने लुट मचा रखा है ।एक 400 sq fit के क्षेत्र के लिए चालीस हजार की मांग कर दी ।जब की आवेदक को अपनी बेटी के शादी के लिए अपना घर बेचना था । आवेदक की भुमी मुकुनद गंज क्षेत्र मे है ।ईस क्षेत्र का करमचारी काफी दिनो से ईस बलौक मे डटा है और रशूखदार है ।ईस करमचारी का कहना है की बलौक के CO बिना पैसा के काम नही करते है ।और माना जाता है कि ईस बलौक के CO पीछले दो महीने में करोड़ों का कारोबार कर चुके हैं ।ईसकी पुरी जानकारी CO साहब और करमचारी के समपती की जाच के बाद लग जाऐगा ।सरकार से मांग है कि ऐसे अधीकारीयो और करमचारीयो की अविलंब बरखास्त कर जाच शुरू किया जाऐ ।