logo

पूर्णिया 8/11/2025 मीडिया कोषांग:- प्रेस विज्ञप्ति 1481 जय घोष पूर्णिया बिहार बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग,

पूर्णिया 8/11/2025
मीडिया कोषांग:-
प्रेस विज्ञप्ति 1481

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, पूर्णिया द्वारा शराब निर्माणकर्त्ताओं एवं विक्रेताओं तथा भंडारणकर्त्ताओं और परिवहनकर्त्ताओं के विरूद्ध निरंतर छापामारी एवं निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सदर मद्यनिषेध थाना की टीम द्वारा 07.11.2025 को डगरूआ थानान्तर्गत बरसौनी, जलालगढ़ थानान्तर्गत बैसा चौक वार्ड नं0 12, सदर थानान्तर्गत दमका चौक तथा समेकित जाँच चौकी, दालकोला से बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 (यथा संशोधित) की सुसंगत धाराओं के तहत 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। धमदाहा मद्यनिषेध थाना द्वारा भवानीपुर थानान्तर्गत भवानीपुर चौक एवं टिकाप‌ट्टी थानान्तर्गत डुमरी बाजार में छापामारी कर 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही देशी शराब निर्माण से संबंधित स्थलों पर ड्रोन एवं श्वान दस्ता के सहयोग से निरंतर छापामारी की जा रही है। इसी क्रम में 08.11.2025 को बी० कोठी थानान्तर्गत खनुवा मुसहरी,धमदाहा थानान्तर्गत सकुवा टोला एवं सीरम टोला में छापामारी की गई है। उक्त सभी छापामारी में कुल 175.180 ली० शराब जप्त किया गया है तथा 8335.000 ली० जावा गुड़ मद्यनिषेध टीम द्वारा घटना स्थल पर विनष्ट कर दिया गया है। जप्त शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 53,000 /- है। उक्त कार्रवाई भाई में कुल 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

"मतदान अब बस तीन दिन दूर"

वोट करेगा बिहार, अपनी सरकार चुनेगा बिहार

#SVEEP #ECI #VotersHelpline1950
#BiharElection2025
#PurneaWillVoteOnNovember11 #चलो_करें_मतदान
#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना #पूर्णिया_का_संकल्प_शतप्रतिशत_मतदान
#पूर्णिया #Bihar #biharelection2025

18
1276 views