logo

जिले में उड़ाई जा रही लाकडाउन की धज्जियां, खुले आम बाजारों में घूम रहे लोग

जनपद एटा .में लाकडाउन का पालन कुछ इस तरह हो रहा है। जैसे कि लाकडाउन खत्म हो गया हो । क्या मुख्यमंत्री जी का कोई ऐसा आदेश आया है कि लोग खुलेआम बाजारों में घूम सके।

बताते चले कि जनपद के घंटा घर इलाके में बाजारों में इस प्रकार भीड़ उमड़ने लगी जैसे को कोरोना या लाकडाउन खत्म हो गया हो। इधर जिले में कोरोना केस इस कदर बढ़ रहे है और लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे।

यहां  प्रशासन भी कुछ कड़े कदम नही उठा रहा है। ऐसे में जिले का कोरोना किस कदर मुँह पसारेगा इसका अनुमान भी नही लगा सकते। इसके बावजूद  प्रशासन  सतर्क नही हो रहा है।

1
14836 views