logo

भारतीय वायु सेना ने 9 नवंबर 2025 को अपनी 93वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भव्य एयर शो पहली बार असम में होने जा रहे हैं।

भारतीय वायु सेना ने 9 नवंबर 2025 को अपनी 93वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भव्य एयर शो से पहले, आज गुवाहाटी के लाचित घाट पर ब्रह्मपुत्र नदी पर अंतिम दिन की फुल ड्रेस रिहर्सल की।

दर्शकों ने असम के आसमान को जगमगाते हुए सारंग और सूर्यकिरण के रोमांचक युद्धाभ्यास देखने के लिए सभी देशवाशि उत्सुक है।

पूरी जानकारी नीचे दिए गए हुए लिंक पर click करे:-
https://www.facebook.com/share/r/1AXeYHantm/

19
684 views