logo

ओम शांति पब्लिक स्कूल (इंग्लिश मीडियम), भवनाथपुर प्रस्तुत करता है – ओम शांति छात्र पात्रता परीक्षा (OSSET)

ओम शांति पब्लिक स्कूल (इंग्लिश मीडियम), भवनाथपुर
प्रस्तुत करता है – ओम शांति छात्र पात्रता परीक्षा (OSSET)
(Om Shanti Student Eligibility Test)

प्रिय अभिभावकों एवं विद्यार्थियों,
हमारे विद्यालय में "ओम शांति छात्र पात्रता परीक्षा" आयोजित की जा रही है।
इस परीक्षा में सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

📘 उद्देश्य:
विद्यार्थियों में प्रतियोगिता भावना का विकास करना तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अगले कक्षा में प्रवेश का विशेष अवसर प्रदान करना।

🏆 अवसर:
जो विद्यार्थी इस परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश हेतु पात्रता प्रदान की जाएगी।

74
452 views