logo

अंडरपास पर जाम,रेल और सड़क यातायात दोनों प्रभावित पिक अप ने रेलवे फाटक का बेरियर तोड़ा,डबल डेकर 5 मिनट आउटर पर खड़ी रही

*अंडरपास पर जाम, रेल और सड़क यातायात दोनों प्रभावित*

*पिकअप ने रेलवे फाटक का बेरियर तोड़ा, डबल डेकर 5 मिनट आउटर पर खड़ी रही*

खैरथल / हीरालाल भूरानी
शहर के मुख्य रेलवे फाटक नंबर 93 पर शनिवार शाम बड़ा हादसा टल गया। एक पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही से तेज रफ्तार में फाटक बंद होते समय निकलने की कोशिश की और दोनों ओर के बैरियर बूम को तोड़ दिया। हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ, जब गेटमैन फाटक बंद कर रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बैरियर बूम मुड़कर क्षतिग्रस्त हो गए।
गेटमैन ने तत्काल स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। इसी दौरान दिल्ली से जयपुर जा रही डबल डेकर ट्रेन खैरथल आउटर पर पहुंच गई, जिसे सुरक्षा कारणों से करीब 5 मिनट तक आउटर पर रोका गया। बाद में रेलवे कर्मचारियों ने आपातकालीन फाटक लगाकर ट्रेन को 7:40 बजे रवाना किया। फाटक के दोनों बूम टूटने के कारण मुख्य फाटक देर रात तक बंद रहा। फाटक बंद होने की वजह से अंडरपास पर यातायात का दबाव बढ़ गया और लंबा जाम लग गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू करवाया। स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को दे दी है। रेलवे पुलिस अब पिकअप वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। फाटक पर आए दिन लापरवाही से वाहन निकालने के प्रयास होते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि फाटक बंद होने के दौरान किसी भी परिस्थिति में रेलवे लाइन पार करने की कोशिश न करें।
फोटो कैप्शन - शनिवार की रात्रि अंडरपास में लगा जाम व इनसेट में टूटा फाटक ।

14
723 views