logo

गन्ना किसानों से दिन दहाड़े लूट

सरकार एक तरफ किसानों को सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास करती है, वहीं बिचौलिए उनको लूटने में कसर नहीं छोड़ते हैं।
जी हां गन्ना मिल की तरफ से साफ साफ निर्देश है, कि किसानों से ट्राली उतराई के नाम पर एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा।
वहीं क्रय केंद्रों से प्रति ट्राली 50 से 100 रुपया ट्राली उतराई के नाम पर लिया जा रहा है।
काजीपुर क्रय केंद्र के कई किसानों ने बताया कि 50 रुपया प्रति ट्राली लिया जा रहा है। कई किसानों ने शिकायत करने की भी ठानी, लेकिन शायद की नहीं।
वही हाल है, जिसकी फटे बिवाई, खुद ढूंढे दवाई।

6
853 views