logo

उपयंत्री-सरपंच-सचिव पर पत्रकार को धमकाने का आरोप, झूठी FIR कराने की दी जा रही धमकी! मिथिलाशरण यादव ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से लगाई न्याय की गुहार?


सिंगरौली। ग्राम पंचायत कठदहा व गन्नई में भ्रष्टाचार और विकास कार्यों की अनियमितताओं को उजागर करना एक स्थानीय पत्रकार को भारी पड़ता दिख रहा है। ग्राम मटिया निवासी मिथिलाशरण उर्फ मिथिलेश कुमार यादव, जो क्षेत्रीय पत्रकार हैं, ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को आवेदन सौंपते हुए गन्नई सेक्टर के उपयंत्री अभिषेक विश्वकर्मा, कठदहा सरपंच दिलशरण सिंह, सचिव बिहारीलाल साकेत, तथा जनपद पंचायत देवसर के CEO संजीव तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रार्थी का कहना है कि पंचायत क्षेत्र में सड़कों की जर्जर स्थिति एवं भ्रष्टाचार को लेकर जब उन्होंने समाचार प्रकाशित किए और CM हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई, तो उक्त अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने उनके खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक झूठे प्रकरण दर्ज कराने की धमकी देना शुरू कर दिया है।

पत्रकार मिथिलाशरण यादव ने बताया कि उन्हें बार-बार यह कहकर डराया जा रहा है कि—

> “अगर तुमने पंचायत की खबरें और शिकायतें बंद नहीं कीं, तो तुम्हारे खिलाफ झूठे केस दर्ज कराए जाएंगे और जेल भिजवा दिया जाएगा।”

पत्रकार का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों के दबाव में ग्रामीणों की वास्तविक शिकायतों को गलत बताया जा रहा है, जबकि उन्होंने शासन की योजनाओं में पारदर्शिता और जनता की समस्याओं को उजागर करने का काम किया है।

उन्होंने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि उनकी जान को खतरा है और किसी भी समय उनके साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट सकती है।

मिथिलाशरण यादव ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

प्रार्थी –
मिथिलाशरण यादव,
ग्राम मटिया,पोस्ट – पुरैल,
तहसील – सरई, जिला – सिंगरौली (म.प्र.)
मो. – 7725802626,

सिंगरौली पुलिस
IG REWA
Dr Mohan Yadav

39
3114 views