logo

शिकायत के बाद भी प्रशासन नही जाग रहा,जनता पानी के लिए हो रही हे परेशान।

सबलगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत खेड़ा डिगवार में पानी की टंकी बना के दो साल से ज्यादा हो गए,कागजों में टंकी चालू कर दी गई है मगर हकीकत में टंकी के कनेक्शन तक नही हुए ही, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बावजूद भी आज तक कोई करबाही नही की गई है ना ही कोई अधिकारी आज तक मौका मुयाना करने गांव में आया है।पब्लिक का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया,मेरा सीएम साहब से अनुरोध है की इसकी जांच करवाई जाए।

8
81 views