logo

अलवर के गांव हादरहेड़ा की घटना, आरोपी शराब का आदी, नशे में की वारदात कुल्हाड़ी से बुजुर्ग माता-पिता की हत्या, मां के पैरों से चांदी के कड़े निकाले

बड़ौदामेव (अलवर) | थाना क्षेत्र के हादरहेड़ा गांव में नशे के आदी बेटे ने शनिवार रात बुजुर्ग माता-पिता को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। बाद में मां के पैर से चांदी के कड़े निकालकर फरार हो गया। सुबह घर से बुजुर्ग बाहर नहीं आए तो पड़ोसी

अंदर पहुंचे। जहां हरियाराम (70) पुत्र चुन्याराम जाटव और शांति देवी (65) पत्नी हरियाराम के शव पड़े थे। बड़े बेटे मोहरपाल ने थाने में छोटे भाई ओमप्रकाश उर्फ ओमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। हरियाराम की 5 संतान हैं। मोहरपाल बड़ा और ओमप्रकाश छोटा बेटा है। तीन बेटियां हैं। मोहरपाल अलवर में परिवार के साथ रहकर मिस्त्री का काम करता है। ओमप्रकाश गांव में ही रहता था। शराब का आदी है और शादी भी नहीं हुई। आए दिन माता-पिता झगड़ा करता रहता था। मोहरपाल गांव से पहुंचा तो पता चला कि ओमप्रकाश मां के पैरों से चांदी के कड़े ले भागा है

4
218 views