logo

CBI अफसर बन बुजुर्ग से बोले- खाते से ₹2 करोड़ का अवैध ट्रांजेक्शन, 37.52 लाख ठगे

डिजिटल अरेस्ट •पीड़ित को लगातार 24 दिन धमकियां देते रहे, खातों में डलवाए रुपए

जयपुर: साइबर ठगों ने 73 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर उनके खाते से 2 करोड़ मनी लॉड्रिंग का अवैध ट्रांजेक्शन होना बताया और 37 लाख 52 हजार 500 रुपए ठग लिए। आरोपियों ने खुद को वीडियो कॉल कर पुलिस की वर्दी में सीबीआई अधिकारी बताया था। दूसरे ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर बुजुर्ग को जाल में फंसा लिया। ठगों ने 9 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक धमकियां देकर अलग अलग बैंक अकाउंट में मोटी रकम ट्रांसफर करवाई। पीड़ित ने करणी विहार थाने में मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल के आधार पर मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी हवा सिंह यादव ने बताया कि अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर आरोपियों ने बुजुर्ग को बताया कि उनके आधार कार्ड से किसी ने फर्जी सिम जारी कर खाते खुलवाए हैं, जिनसे 2 करोड़ रुपए का मनी लॉन्ड्रिंग ट्रांजेक्शन हुआ है। उनके खिलाफ सीबीआई में एफआईआर दर्ज है और जल्द उन्हें और पत्नी को गिरफ्तार किया जाएगा। अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल आने लगे। कॉल कर मनी लॉन्ड्रिग और डिजिटल अरेस्ट की लगातार 24 दिन तक धमकियों दी गई।

*24 दिन बाद शक हुआ तो पुलिस को दी शिकायत*
लगातार धमकियों और रुपए मांगने पर बुजुर्ग को शक हुआ, तब उन्होंने परिजनों को बताया। बताया। परिजनों की शिकायत पर करनी विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जांच शुरू कर दी है। मामला डिजिटल अरेस्ट के नए साइबर फ्रॉड पैटर्न से जुड़ा है, जिसमें आरोपी खुद को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते हैं।

2
1550 views