logo

*इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर भादरा राजस्थान संपन्

*इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर संपन्न*
राजस्थान स्वास्थ्य सेवा अभियान को आगे बढ़ते हुए इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद जयपुर द्वारा 217वें मैटी जन्मोत्सव के अवसर पर प्रदेश भर में 217 इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की कार्ययोजना को आगे बढ़ाते हुए आज हनुमानगढ़ जिला इकाई द्वारा प्रथम चिकित्सा शिविर संख्या 143 अनूपशहर भादरा में संपन्न किया गया।
इस चिकित्सा शिविर का आयोजन क्षेत्र के भामाशाह एवं समाजसेवी सुभान खान हलवाई अनूपशहर द्वारा अपने माताजी और पिताजी की याद में किया गया।
जिसमें 250 से ज्यादा मरीजों को मुफ्त में चिकित्सा जांच एवं दवाई का वितरण किया गया।
इस कैंप में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक बलवंत गोदारा, दिनेश चन्द्र, इसाक बहलीम और मुस्तकीम ने चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की।

0
45 views