logo

मेवात के ठग जयपुर में करते थे वारदात, 132 कार्ड मिले एटीएम कार्ड बदल ठगी करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा

जयपुर | मेवात के ठगों ने पुलिस और आम लोगों को गुमराह करने के लिए छवि बदल डाली। किसी को शक न हो, इसलिए बॉडी बनाई, अच्छे और महंगे कपड़े पहनना शुरू किए, खुद को सभ्य दिखाने बोलचाल का तरीका भी बदल लिया। तीन बदमाशों को एटीएम से नकदी निकालने वालों के कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने के मामले में प्रताप नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास 132 एटीएम कार्ड और 27 हजार रुपए मिले हैं। थानाधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ये मेवात में मोबाइल को चालू छोड़ कर आते थे, ताकि शक होने पर लोकेशन वहां की दिखे। आरोपी अजहरुद्दीन और आबिद एटीएम सर्च करने के बाद वृद्ध व्यक्ति या सरकारी कर्मचारी के आने का इंतजार करते। जब वह एटीएम में नकदी निकालने आता तो दोनों पीछे-पीछे अंदर आ जाते थे। दूसरा साथी एटीएम कार्ड की पहचान करता। बाहर खड़ी कार से उसी कंपनी का एटीएम लेकर आ जाता। बातों में उलझा कर एटीएम बदल देते।

रोजाना 3 लोगों से ₹3 लाख ठगने का लक्ष्य, पॉश मशीन साथ रखते

बदमाशों का लक्ष्य था कि एक दिन में 3 लोगों से 3 लाख रुपए की ठगी करनी है। टारगेट पूरा होने के बाद ये वापस लौट जाते। पॉश मशीन भी साथ लाते थे। एटीएम मिलते ही 30 मिनट में खातों से राशि ट्रांजेक्शन कर लेते। पॉश मशीन देने वाले व्यक्ति को ठगी की राशि का आधा हिस्सा देते थे।

12
244 views