logo

भायंदर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन — हजारों श्रद्धालु हुए भावविभोर

भायंदर (मुंबई)। ठाकरे ग्राउंड में 2 नवम्बर से 8 नवम्बर 2025 तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज (वृंदावन धाम) ने अपने मधुर वचनों से भक्ति, प्रेम और जीवन के सार को सहज भाषा में प्रस्तुत किया।

कथा के दौरान ठाकुर जी महाराज ने कहा —

> “भागवत कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह आत्मा को जागृत करने वाली जीवन की प्रेरणा है। जब मनुष्य भगवान की कथा सुनता है, तब उसका हृदय निर्मल हो जाता है।”



पूरे सप्ताह भक्ति और आध्यात्मिकता का वातावरण बना रहा।
हजारों श्रद्धालु कथा श्रवण हेतु उपस्थित हुए और ठाकुर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कथा के प्रत्येक दिन भव्य भजन संध्या, आरती, और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी, और वातावरण “राधे-राधे” व “जय श्रीकृष्ण” के जयघोष से गूंज उठा।
कथा समापन के अवसर पर ठाकुर जी महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा —

> “जहाँ भागवत कथा होती है, वहाँ स्वयं श्रीकृष्ण निवास करते हैं।”

45
1286 views