
भारत पेंशनर्स समाज, नई दिल्ली की 70 वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) का अम्बाला में भव्य आयोजन
गोरखपुर।दिनांक 08 नवम्बर'25 को अम्बाला के बीपीएस प्लेनेटेरियम में भारत पेंशनर्ससमाज, नई दिल्ली द्वारा 70 वीं वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (उ.रे.) ,अंबाला की मेजबानी में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. के.आर. गंगाधरन चेयरमैन, हेरिटेज फाउंडेशन (इंडिया)ने लॉन्गेविटी और उद्देश्य पूर्ण जीवन के सह-निर्माण विषय पर अपने विचार व्यक्त कर पेंशनरों में नई चेतना जागृत की।
कामरेड शिव गोपाल मिश्रा सचिव, नेशनल काउंसिल जे.सी.एम (स्टाफ साइड) ने पेंशनरों में 8वें वेतन आयोग को लेकर फैली भ्रांतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका लाभ सभी को चौथे, पांचवें, छठे और सातवें पेंशन आयोग की तरह मिलेगा तथा उन्होंने पेंशनर्स एकता की आवश्यकता पर जोर दिया। दादा- दादी फाउंडेशन के संस्थापक श्री मुनि शंकर पाण्डेय ने वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान की आवश्यकता पर बल दिया तथा कामधेनु गौशाला संस्थान की संस्थापिका सुश्री पायल अफसर प्लेटफार्म
के माध्यम से विकसित भारत 2047 को ध्यान में रखते हुए पेंशनर्स के लिए उपलब्ध सेवाओं के अवसरों पर सकरात्मक सारगर्भित विचार रखा।
भारत पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष श्री आर.के. चौहान तथा कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमिय रमण ने पेंशनर्स के हितों और कल्याण से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने सराहा और प्रशंसा की।
महासचिव श्री अविनाश राजपूत ने वार्षिक रिपोर्ट, बजट और प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने हाथ उठाकरऔर तालियाँ बजाकर सर्वसम्मति से स्वीकार किया।
नई प्रबंध समिति की आम सभा से अनुमोदन मिलने के बाद घोषणा इस प्रकार की गई:-
श्री आर.के. चौहान – अध्यक्ष
श्री अमिय रमण– कार्यकारी अध्यक्ष
श्री अविनाश राजपूत – महासचिव
श्री सी.एन. लांजेवार – संयुक्त महासचिव
श्री मुनी लाल गुप्ता– सहायक सचिव
द्वितीय सत्र में देश के विभिन्न भागों से आए सम्बद्ध एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए।
वार्षिक आम सभा का समापन अध्यक्ष आयोजक पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (उ.रे.) अंबाला तथा कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।