logo

शिक्षा में रुतबा ने बढ़ाया मदरसे का मान।

शिक्षा में रुतबा ने बढ़ाया मदरसे का मान

मदरसा आलिया इस्लामिया रियाजुल उलूम दहलवाला की कक्षा नौ की प्रतिभाशाली छात्रा रुतबा पुत्री श्री इकराम निवासी रेहड़ ने कासमपुर गढ़ी में हुई कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
उनकी इस उपलब्धि पर मदरसा रियाजुल उलूम के प्रधानाचार्य जी और शिक्षकों और सहपाठियों ने खुशी जताई और कहा कि रुतबा ने मेहनत और लगन से यह मुकाम पाया है। 🌟

45
1101 views