
51हजार का मायरा भर जय राजपुताना संघ ने भाई का फर्ज निभाया।
सामागौड (कितावतो का वास)ओगणा/झाड़ोल /उदयपुर
जय राजपुताना संघ के क्षत्राणी कल्प परिवार द्वारा सामागौड में विधवा क्षत्राणी सा की इकलौती बेटी जिनके पिताजी एवं भाई नहीं है जिनका ब्याव 12 नवंबर को होना है परिवार में आय का जरिया नहीं है एवं पिताजी का बचपन में गूजरने से परिवार को आर्थिक मार झेलनी पड़ी जिससे बेटी का व्याव के अवसर पर क्षत्राणी सा के लिए भाई का फर्ज अदा करते हुए कल्प परिवार ने 51000 हजार रुपए आर्थिक सहयोग किया।
इस अवसर पर उपसरपंच सा रणजीत सिंह जी कैलथडा ने क्षत्राणी कल्प परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं हर जरूरतमंद परिवारों के साथ सहयोग करने का आह्वान।
जय राजपुताना संघ संस्थापक विप्सा रेटा के निर्देशन में अब तक हजारों परिवार को सहयोग किया जा चुका है।
इस पर हर्षवर्धन सिंह सोलंकी ने बताया की संघ पिछले कई वर्षों से सहयोग के अलावा संस्कार शिविर भी आयोजित करता है जिसमें बालकों को भेजनें की बात कहीं।
प्रवीण सिंह पडावली ने बताया की क्षत्राणी कल्प परिवार समाज में विशाल वटवृक्ष के रूप में कार्य कर रहा है क्षत्राणी कल्प परिवार से जूडने को कहा।
इस अवसर पर महिपाल सिंह,देवेन्द्र सिंह आंजरोली, कूशाल सिंह महेंद्र सिंह अटवाल,देवी सिंह पूष्पेन्द्र सिंह मनोहर सिंह लाल सिंह मोती सिंह विरेन्द्र सिंह छगन सिंह उपस्थित रहें नागेन्द्र सिंह ने बताया की जब भी समाज में जरूरत मंद परिवार को जरूरत पड़ेगी जय राजपुताना संघ साथ खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर प्रवीण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।