logo

कानपुर में आज आठ कोरोना संक्रमित मरीज और मिले, बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

कानपुर। कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को आठ और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि, ‘हॉटस्पॉट इलाके के आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आठ कोरोना संक्रमित हॉटस्पॉट इलाका कर्नलगंज और कुली बाजार के बताए जा रहे हैं।’

 गौरतलब है कि कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। कानपुर में अब तक सात कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।  कोरोना संक्रमित पाए गए आठ लोगों में एक की रिपोर्ट मौत होने के बाद आई है। 


ज्ञातव्य है कि रेड जोन कुली बाजार में एक परिवार के 10 सदस्यों के कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर सके और हृदय गति रुकने से उनका देहांत हो था।

144
14721 views