विद्या भारती का सप्तशक्ति सम्मेलन हुआ संपन्न
मदनलाल भवानी शंकर गुप्त बालिका आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में विद्या भारती का सप्त शक्ति सम्मेलन 8 नवंबर को ग्रीन पार्क कॉलोनी के राम जानकी मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कृष्णा जी गौतम ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती सारिका जी सोनी व श्रीमती डॉक्टर आशा जी भार्गवा ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्विप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में 70 मातृशक्ति 15 पूर्व छात्रा व पांच पूर्व आचार्या दीदी की उपस्थिति रही ।इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती सारिका जी सोनी द्वारा कुटुंब प्रबोधन के विषय को रखा गया इस विषय पर उन्होंने संयुक्त परिवार के महत्व को बताया तथा वर्तमान में इंटरनेट मोबाइल और फास्ट फूड के नुकसान के बारे में समझाया उन्होंने बताया कि विश्व हमारा परिवार है ।ऑनलाइन गेम से बच्चों को दूर रखने के लिए कहा ।बच्चों के साथ संवाद होता रहे इस पर जोर दिया ।। श्रीमती डॉक्टर आशा जी भार्गवा ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया और पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता के महत्व को समझाया। इस मौके पर श्रीमती कृष्णा जी गौतम व रमा जी पारीक का श्रेष्ठ महिला के रूप में सम्मान किया गया ।कार्यक्रम की प्रस्तावना श्रीमती मनोरमा शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपिका हाडा द्वारा किया गया। सभी मातृशक्ति को संकल्प श्रीमती सोनिया जी द्वारा दिलवाया गया।श्रीमती सुरेंद्र कंवर, सुश्री ज्योति कुशवाह ,श्रीमती किरण साहू, सुश्री प्रिया साहू ,श्रीमती ममता जी विश्वकर्मा ने अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।