logo

माता की गोदी जैसा कहीं प्यार नहीं है,राजेश सुमनजी

झाँसी- भारतीय साहित्य परिषद झांसी की मासिक काव्य गोष्ठी का स्थानीय सैनी गार्डन में डॉ प्रताप नारायण दुबे की अध्यक्षता एवं डॉ एम. एस श्रीवास्तव सहित गीतकार राजेश सुमनजी पृथ्वीपुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया ।विशिष्ट अतिथि डॉ सुमन , बृजलता मिश्रा, डॉ सुखराम चतुर्वेदी फौजी रहे ।गोष्ठी का सफल संचालन डॉ राजेश तिवारी मक्खन ने किया। मां सरस्वती के पूजन वंदन पश्चात सभी कवि साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ सुनाई जिनका श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।उपस्थित कवियों में मुख्य रूप से श्री कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव सखा , डॉ निहाल चन्द्र शिवहरे , डॉ राम बिहारी सोनी, डॉ जी पी वर्मा मधुरेश श्री दिनेश शर्मा चिंतक , श्री साकेत सुमन चतुर्वेदी , श्री अशोक मिश्रा,शरद मिश्रा,गौरव पटेरिया ,श्री अरुण हिंगवासिया सहित अन्य स्थानीय कवियों ने सहभागिता की ।अंत में श्री विजय प्रकाश सैनी विजय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

8
1053 views