
जितेन्द्र कागरे ने प्रदीप चौहान प्रदेश अध्यक्ष का किया भव्य सम्मान
झाँसी -अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रदीप चौहान जी जिलाध्यक्ष झाँसी वाल्मीकि जितेन्द्र कागरे के नेतृत्व झाँसी प्रवास पर रहे जहाँ प्रदेश महामंत्री माननीय महेश वाल्मीकि जी के द्वारा चिरगांव मे भव्य सम्मान हुआ वहाँ सीधे उपचार हॉस्पिटल पहुंचकर जिला उपाध्यक्ष माननीय गौतम हँसारिया जी के पिता जी के स्वास्थ का हालचाल जाना वहाँ से बबीना झाँसी मे समीक्षा बैठक की इसी मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अनिल पहलवान जी ने महारानी झाँसी का स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय सम्मान किया वही वाल्मीकि मंदिर बबीना पहुँचे जहाँ आरती पूजन किया सीधे लाखन पहलवान राष्ट्रीय सचिव जी के निवास पहुंचकर गुरुद्वारे मे मत्था टेका एवं आत्मीय सम्मान हुआ वही से उत्तर प्रदेश मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष झाँसी माननीय अशोक प्याल जी के निवास पर शिस्टाचार भेट की जहाँ मुगधर भेंट कर भव्य सम्मान हुआ वहा से सीधे महासभा महामंत्री माननीय महेंद्र चौहान जी के निवास पर बैठक एवं भोजन एवं आत्मीय सम्मान हुआ वहा से सीपरी बाजार स्थित वाल्मीकि चौक पर मत्था टेका वहाँ से सीधे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय अशोक चौधरी जी के निवास पहुँचकर उनके गौलोकवासी बेटे को श्रधांजलि दी एवं चौधरी परिवार को संत्वना दी वहाँ से महानगर अध्यक्ष माननीय राकेश करोसिया जी के निवास पहुँचकर उनकी गौलोकवासी माता जी को श्रधांजलि दी वही महानगर मंत्री अरविन्द अंसारी जी से उनकी दुकान पर बैठकर उन्हें बधाई दी वहाँ से सीधे स्टेशन पहुँचे वहाँ से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए।
इस मौके पर जिला सलाहकार देवन्द्र मैना जिला उपाध्यक्ष महेश सिहोतिया जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सतीश चौधरी जिला संगठन मंत्री मिथुन बगगन बबीना प्रभारी विनोद बादशाह जिला सचिव अनिल हवालदार महानगर महामंत्री अरविंद्र अंसारी इत्यादि उपस्थित रहे।