logo

ग्रामीणों ने अंबेडकर पार्क की संरक्षित भूमि में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का लोकार्पण करने लिए दिया प्रार्थना पत्र

ललितपुर ग्राम ककरुआ विकासखंड जखौरा के ग्रामीणों ने अंबेडकर पार्क की संरक्षित भूमि में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का लोकार्पण करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को पूर्ण करवाने का प्रार्थनापत्र दिया
बहु प्रतीक्षित अंबेडकर पार्क की भूमि को संरक्षित हुए कई वर्ष बीतने के बाद ग्रामीणों ने आराजी संख्या 582/10 रकबा 0.202 हेक्टेयर में मूर्ति स्थापित करने के लिए जन सहयोग से मूर्ति मंगवा ली है।ग्रामीणों ने इस संबंध में 30 अक्टू02025 जिआधिकारी को एवं 01 नव0 2025 को समाधान दिवस में कई ग्रामीणों के साथ प्रार्थना पत्र शपथ पत्र दिए थे।
ग्रामीणों ने सभी नियमों का पालन करते हुए मूर्ति स्थापित करने की मांग की है।आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सदर विधायक के जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशासनिक सहयोग करने और बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के पूर्व मूर्ति स्थापना की स्वीकृति दिलाए जाने की मांग की।सदर विधायक ने सभी कागजों नकल खतौनी आदि का अवलोकन कर जिलाधिकारी ललितपुर से स्थलीय निरीक्षण कर अनुमति प्रदान करने की संस्तुति की।मांग करने वालों में ग्राम प्रधान पप्पू अहिरवार,भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक विजय सिंह राजपूत,जमुना प्रसाद, मूलचंद, प्यारेलाल, राजाराम ,रामसिंह, करन सिंह,कोमल,अमरसिंह,कुंजी सहित कई ग्रामीण थे।

0
8 views