logo

*सीतापुर के गुरुकुल ताइक्वांडो अकैडमी के बच्चों ने जीता स्वर्ण पदक*



सीतापुर / केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गुरुकुल ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीते पदक यह जानकारी कोष मुकेश पाल ने बताया की 41वीं सब जूनियर नवीन कैडेट 42 में सीनियर क्यूरेगी और 9वीं बालक बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवंबर से 8 नवंबर तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु व भर वर्ग में सीतापुर जनपद गुरुकुल ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने पदक अर्जित किया विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार कश्यप ने पदक पहनकर सम्मानित किया जो इस प्रकार हैं स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी के नाम
ओम घरकोटी जीतेंद्र धनगर निष्ठा सिंह तथा रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी शांभवी माही किंजल अद्विक आर्यन विशाल सिंह आजेंद्र धनगर आर्यन राज रिदम सिंह अजीत तथा कांस्य पदक प्राप्त खिलाड़ी अनिका अंशिका अथर्व मिश्रा अक्षत कॉल हिमांशु यादव लक्ष्य कॉल दिव्यांश प्रताप सिंह आदित्य घरकोटी हृदयांश मिश्रा इस दरमियान अध्यक्ष शोभित टंडन अनुराग गुप्ता रितु गुप्ता आमोद अभिषेक अनुज शर्मा नेहा पाल उपस्थित रहे

5
1293 views