logo

स्कूल प्रीमियर लीग का ट्रायल अलीगढ के श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मे संपन्न हुआ।




स्कूल प्रीमियर लीग का ट्रायल अलीगढ के श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मे संपन्न हुआ।


श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मे आज स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे आज स्कूल प्रीमियर लीग का ट्रायल उद्धघाटन अमित गौड, अखिल दीक्षित(प्रदेश सचिव )साथ मे विवेक यादव (इंडिया अंडर 19 पूर्व खिलाडी ) ने सयुंक्त रूप से फीता काट कर किया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा की खिलाडियों को अपना नेतृत्व और कौशल की क्षमता पर कार्य करना चाहिए। आपकी कड़ी मेहनत और लगन ही आपको अलग पहचान दिलाती है।
ट्रायल इंडिया अंडर 19 के पूर्व क्रिकेटर विवेक यादव जी ने लिया । इस ट्रायल मे अलीगढ वारियर के लिए ट्रायल हुए जिसमे अलीगढ, हाथरस, कासगंज, एटा, नोएडा, मथुरा, आगरा बुलंदशहर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। ट्रायल पर 75 खिलाड़ियों ने अपनी कौशल से चयन कर्ता को रिझाया। ट्रायल का परिणाम जल्द ही स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर भेज दिया जायेगा।स्कूल क्रिकेट खिलाड़ियों के भविष्य के लिए कार्य कर रही है।इस ट्रायल खिलाड़ियों के लिए भोजन के रूप मे मुख्य रूप से लाइटअप स्टूडियो के निदेशक चित्रांश ने सहयोग किया।
इस मोके पर रिंकू दीक्षित(सयुंक्त सचिव, उत्तर प्रदेश ),योगेश शर्मा (अलीगढ अध्यक्ष )मेघराज सिंह(अलीगढ सचिव ), तुषार राजपूत, मोहम्मद दानिश, यदुवेंद्र प्रताप सिंह, तरुण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते है

रिंकू दीक्षित
सयुंक्त सचिव
स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मोब. 8791438606

4
278 views