logo

लखनऊ लालबाग खंदारी बाजार दरबारी लाल का हाता में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर शाहीन शाहिद के घर छापा

लखनऊ, संवाददाता (आशीष कश्यप)। राजधानी लखनऊ आतंकवाद रोधी अभियान का केंद्र बनी हुई है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लखनऊ के लालबाग और मड़ियांव क्षेत्रों में डॉक्टर शाहीन शाहिद के घरों पर छापेमारी की गई।

डॉक्टर शाहीन शाहिद पर पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से संपर्क रखने का आरोप है। एटीएस को मौके से AK-47 राइफल, जिंदा कारतूस और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी हालिया दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी जांच का हिस्सा है।

मड़ियांव स्थित घर में कार्रवाई लगभग तीन घंटे चली। इस दौरान मौके पर मौजूद डॉक्टर शाहीन शाहिद के पिता से पूछताछ की गई और उनके बयान दर्ज हुए। एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, शाहीन शाहिद राजधानी के कई संवेदनशील इलाकों से जुड़ी रही हैं और आतंकी साजिशों में सक्रिय भूमिका निभा रही थीं।

फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल शकील की सहयोगी और करीबी बताई जाने वाली शाहीन शाहिद पर जांच एजेंसियां अब फोकस बनाए हुए हैं। एटीएस की टीमें फिलहाल लखनऊ के अन्य हिस्सों में भी तलाशी अभियान चला रही हैं।

राजधानी के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह कार्रवाई आतंकवाद पर एजेंसियों की सख्त निगरानी और सतर्कता का प्रतीक मानी जा रही है।

आशीष कश्यप
CEO ( BHARATKHABAR4NEWS)

28
3086 views