logo

12 नवंबर को बैरसिया तहसील में आयोजित की जाएगी पदयात्रा ~ सांसद श्री आलोक शर्मा


सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय पदयात्रा आयोजन हेतु बैठक संपन्न

सांसद श्री आलोक शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को “सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती” के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय पदयात्रा के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।

सांसद श्री शर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने तथा सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने, जन-जागरूकता फैलाने के बैरसिया में रुनाहा से नीमखेड़ी तक पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। श्री शर्मा ने आयोजन स्थल एवं समापन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के आयोजन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में सांसद श्री आलोक शर्मा ने पदयात्रा के आयोजन की रूपरेखा,मार्ग निर्धारण, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, जन-सहभागिता एवं विभागीय दायित्वों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागों को आयोजन की तैयारियाँ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक श्री विष्णु खत्री, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल सम्वाददाता

3
48 views