logo

स्वर्गीय रमेश चंद्र डोगरा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आई.टी.आई ) तलवाड़ा में भगवान विश्वकर्मा जी को समर्पित लंगर का आयोजन

तलवाड़ा - होशियारपुर,11 नवम्बर ( अर्श ) : स्वर्गीय रमेश चंद्र डोगरा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आई.टी.आई ) तलवाड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जी के उपलक्ष्य में श्रद्धा और उत्साहपूर्वक लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ, प्रशिक्षक, विद्यार्थी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने तन-मन-धन से सेवा में भाग लेकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना से की गई, जिसके पश्चात सभी उपस्थितजनों ने सामूहिक रूप से लंगर सेवा में भाग लिया। लंगर में विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने सेवा भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया।

संस्थान के प्रधानाचार्य परमिंदर पाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी सृजन और तकनीकी कौशल के प्रतीक हैं। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को जीवन में परिश्रम, नवाचार और सेवा की भावना को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम उसी देवता की छत्रछाया में तकनीकी शिक्षा का प्रसार कर रहे हैं, जिन्हें सृष्टि का प्रथम अभियंता कहा जाता है।

ट्रेनिंग अफसर निर्मल सिंह ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में भगवान विश्वकर्मा जी को कर्म और सृजन के देवता के रूप में पूजा जाता है। औद्योगिक एवं तकनीकी कौशल से जुड़े सभी कार्य उनके नाम से ही आरंभ किए जाते हैं। इसीलिए हमारा संस्थान प्रत्येक वर्ष विश्वकर्मा देव को समर्पित लंगर का आयोजन करता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। अंत में सभी ने एक-दूसरे को भगवान विश्वकर्मा जी को समर्पित “अटूट लंगर” लगाने की शुभकामनाएँ दीं और अच्छे विचारों को अपनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर आई.टी.आई. स्टाफ में से ट्रेनिंग अफसर सुशील कुमार, ट्रेनिंग अफसर हरविंदर सिंह हैप्पी, अवतार सिंह, दयाल सिंह वॉग, निखिल मेहता, तरसेम सिंह, दीपक ठाकुर, सिकंदर गिल, दीपक मिन्हास, रामपाल, मनजीत सिंह, संदीप सिंह, कमलजीत सिंह, तरसेम लाल, निर्मल सिंह, मैडम कमलेश कुमारी, मैडम रजवंत कौर, मैडम शुभ कांता, मैडम निशा कुमारी, सुपरिंटेंडेंट सुषमा कुमारी, जूनियर सहायक रंजना, क्लर्क मैडम बलविंदर कुमारी, जूनियर सहायक दीपक एवं संस्थान के सभी कर्मचारी व शिक्षार्थी उपस्थित रहे ।
अजय कुमार अर्श

153
7558 views