logo

प्रयागराज के सभी तहसीलों में अवैध कब्जे को लेकर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी 10 स्थानों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण ll



जनपद प्रयागराज के सभी तहसीलों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 10.11.2025 को बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी रकबा, सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में कार्यवाही करते हुए कुल 10 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील कोरांव के ग्राम खजुरीकला, चपरो में नवीन परती की भूमि, ग्राम लेडियारी में नाली की भूमि, ग्राम पंडरिया में बंजर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील बारा के ग्राम झंझराचौबे में तालाब की भूमि व ग्राम बडगडी में चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील फूलपुुर के ग्राम धमौर में चकमार्ग, ग्राम पाली में चकमार्ग व नाली की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। सोरांव के ग्राम सरांय चन्द्रभान उर्फ नाननसई में चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय, दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करें। अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

0
268 views