हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
सीतापुर, सरगुजा | 11 नवम्बर 2025
थाना सीतापुर पुलिस ने जमीन विवाद के चलते पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र नेतराम अचगले (55 वर्ष, साकिन गुतुरमा, हाल मुकाम अंबिकापुर) को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपने पिता रूपधर अचगले को सब्जी बेचने के दौरान लकड़ी की फाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी स्कूटी से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की फाड़ी और स्कूटी जब्त की है।
मामले में अपराध क्रमांक 436/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर. चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
सीतापुर से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट