logo

उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को दी अबतक की सबसे बड़ी राहत और ऐतिहासिक छूट*




➡️ *यूपी की जनता मुंह मुंह बोल रही- "वाह मंत्री जी वाह "*

*बता दें कि मंत्री ए.के. शर्मा ने बिजली उपभोक्ताओं के बकाये बिलों के सरचार्ज में 100℅ की ऐतिहासिक छूट दे दिया है।*

*सिर्फ यही नहीं जो बकाया मूलधन है उसमें भी 25% की छूट देने का प्रावधान कर दिया है।*

*इस ऐतिहासिक और राहत भरी निर्णय से उत्तर प्रदेश के करोड़ों विद्युत उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दिख रही है, लोगों ने मंत्री ए.के. शर्मा को बारंबार धन्यवाद किया और लोगों ने कहा कि यूपी में पहली बार इस तरह की ऐतिहासिक छूट दी जा रही। यह सब वर्तमान उर्जा मंत्री एके शर्मा जी के बेहतरीन कार्यशैली और गरीबों के प्रति उनकी सहानुभूति की देन है।*
योजना का प्रथम चरण 1 दिसंबर से शुरू होंगी

26
784 views