पंचम दिवस सनातन एकता पदयात्रा रात्रि कार्यक्रम की अभूतपूर्व झलकियां
सनातन एकता पदयात्रा - पंचम दिवस 🚩रात्रि कार्यक्रम की अभूतपूर्व झलकियां!आज का कार्यक्रम रहा दिव्यता और भक्ति से परिपूर्ण।संतों के प्रवचन, भक्तों के भजन और जयघोषों से पूरा वातावरण “हर हर महादेव” और “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा।✨ धर्म, संस्कृति और एकता का ऐसा संगम जिसने हर श्रद्धालु के मन में नया उत्साह भर दिया।🙏 सनातन धर्म की यह यात्रा सिर्फ पदयात्रा नहीं, बल्कि आत्मा से जुड़ने का माध्यम