logo

किसानों का झोझू बिजली कार्यालय पर धरना शुरू — समाधान तक जारी रहेगा आंदोलन

किसानों ने दी चेतावनी, कहा– अगर मांगें न मानीं तो कार्यालय में ताला लगाकर कर्मचारियों को बाहर करेंगे

झोझू कलां:-
कादमा, बढ़राई ओर गोपालवास क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को झोझू बिजली कार्यालय के बाहर बिजली कनेक्शन जारी न होने के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह धरना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। किसानों ने कहा कि धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।
धरने की अध्यक्षता वीरेंद्र पहलवान बडराई ने की।
धरने में क्षेत्र के अनेक गांवों के किसान शामिल हुए।
किसानों ने बताया कि वर्ष 2022 और 2023 में उन्होंने झोझू बिजली कार्यालय के माध्यम से निगम में लाखों रुपये जमा करवाकर अपने खेतों में ट्यूबवेल की खुदाई, नई मोटर, पाइप व सिंचाई उपकरण लगाए थे। लेकिन दो से ढाई साल बीत जाने के बावजूद आज तक बिजली कनेक्शन जारी नहीं किए गए।
जानकारी के अनुसार, गांव बडराई के 28, कादमा के 19 और गोपालवास के 17 किसानों के कनेक्शन अब तक लंबित हैं।
किसानों ने बताया कि एसडीओ ने आश्वासन दिया, लेकिन बाकी किसानों ने कहा कि सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा। जब तक सभी को कनेक्शन नहीं मिलते, धरना जारी रहेगा।
बताया गया कि सिर्फ 15 किसानों को कनेक्शन देने की बात कही गई, जिस पर किसानों ने असहमति जताई।
धरने में किसान नेता सुरेश कौथ, राजकुमार हडौदी, संदीप गोपालवास, शिव कुमार, योगेश, वीरेंद्र दीपक बडराई, पवन, करतार, सतीश, उमेद, अजीत कादमा, हरीओम, अशोक कादमा, सहित अनेकों किसान मौजूद रहे।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो वे बुधवार को बिजली कार्यालय में ताला लगाकर कर्मचारियों को बाहर कर देंगे। किसानों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज़ उठा रहे हैं, लेकिन यदि विभाग ने लापरवाही जारी रखी तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।
कादमा किसानों का झोझू में विरोध प्रदर्शन
कनेक्शन जारी न होने पर झोझू बिजली कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे किसान।

1
5261 views