logo

विंढमगंज में दुर्गा पूजा समापन पर भव्य भंडारा एवं आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत

विंढमगंज में दुर्गा पूजा समापन पर भव्य भंडारा एवं आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत

विंढमगंज (सोनभद्र)। कल दिनांक 11 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को विंढमगंज के कोन मोड़ बस स्टैंड के समीप स्थित शिव मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा के समापन अवसर पर भव्य भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन दुर्गा पूजा समिति, विंढमगंज के तत्वावधान में संपन्न हुआ। समिति ने इस वर्ष के पूजा कार्यक्रम से संबंधित आय-व्यय का विवरण भी श्रद्धालुओं व ग्रामवासियों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिससे पारदर्शिता और आपसी विश्वास कायम रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के आयोजन में ग्रामवासियों, भक्तों और समिति के सभी पदाधिकारियों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयास से पूरे नौ दिनों तक दुर्गा पूजा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल की सजावट, मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विसर्जन यात्रा के दौरान लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

भक्तों की भारी भीड़ के बीच आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में भोजन, प्रसाद वितरण और स्वच्छता की व्यवस्था को लेकर समिति के युवाओं ने विशेष जिम्मेदारी निभाई। आयोजन की पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने समिति द्वारा एकत्रित धनराशि तथा उसके व्यय का विवरण सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया, जिससे सभी उपस्थित लोग संतुष्ट रहे।

उन्होंने बताया कि समिति की ओर से इस वर्ष प्राप्त आय में भक्तों के सहयोग, चंदा राशि, और स्थानीय व्यापारियों के योगदान से राशि एकत्र हुई थी, जिसे पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था, सजावट, ध्वनि प्रणाली, पूजा सामग्री और भंडारे में उपयोग किया गया।

अंत में अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग से ही यह आयोजन सफल रहा और आने वाले वर्षों में भी इसी तरह सभी का प्रेम और सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने सभी भक्तों, पदाधिकारियों और ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

👉 रिपोर्ट – प्रेमचंद, विंढमगंज समाचार

7
872 views