
बस्ती उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन और समुदायिक शौचालय पर फर्जी कनेक्शंस कर भेज दिया लाखों का विल
प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय पर फर्जी कनेक्शन कर भेज दिया लाखों का विल
कलवारी - विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के ग्राम पंचायत विशेनपुर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस गांव में स्थित पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट प्राथमिक विद्यालय पर फर्जी बिजली का कनेक्शन कर लाखों का विल थमा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है। की बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से कनेक्शन कर दिया गया है। जब की हकीकत यह है। की अभी तक सड़क पर खड़े विद्युत पोल पर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा न तो विद्युत पोल पर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया और न ही पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, प्राथमिक विद्यालय पर न तो बिजली का तार खींचा गया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है। की गांव में कही भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगा है। फिर भी बिजली विभाग के द्वारा स्ट्रीट लाइट के नाम पर भी फर्जी कनेक्शन कर दिया गया है।
प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हर गांव में बने पंचायत भवन के नाम पर कनेक्शन नंबर 7434484000 पर 44153 रुपया सामुदायिक शौचालय के नाम पर कनेक्शन नंबर 9237063000 पर 52124 रुपया, स्ट्रीट लाइट के नाम पर कनेक्शन नंबर 0348684000 पर 138380 रुपया और प्राथमिक विद्यालय में भी फर्जी कनेक्शन कर दिया गया है। जिसका डिटेल प्रधानाध्यापक के पास है। वहीं बताएंगे कि प्राथमिक विद्यालय में कितना बिजली का विल आया है। मेरे हिसाब से टोटल लगभग तीन लाख रुपए का विल आया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है। की जब मेरे गांव में स्ट्रीट लाइट लगा ही नहीं है। तो कनेक्शन कैसे हो गया है।
इस संबंध में बिजली विभाग के अवर अभियंता मनीष सिंह ने बताया कि यह कनेक्शन लगभग डेढ़ वर्ष पहले हुआ था तब मैं यहां तैनात नहीं था अभी कुछ दिन पहले ही मैं कार्यभार संभाला हूँ जल्द ही इसकी जांच करवाकर कर कार्यवाही की जाएगी